अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका में 35 दिनों से जारी सरकारी 'शटडाउन' खत्म होने की उम्मीद जगी
04-Nov-2025 9:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका में लगभग रिकॉर्ड समय से चल रहे संघीय सरकार के शटडाउन को खत्म करने की हल्की उम्मीद की किरण सोमवार (3 नवंबर) को दिखी. सीनेट के प्रमुख रिपब्लिकन और डेमोक्रैट नेताओं ने समाधान की संभावना पर चर्चा की है.
अमेरिकी कांग्रेस और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच असहमति के चलते 34 दिनों से कई संघीय प्रोग्राम और स्कीम बंद हैं, जिनमें हाशिए पर रह रहे लोगों के लिए सहायता, सैनिकों का वेतन और हवाई अड्डों का संचालन शामिल है.
नया वित्तीय वर्ष 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था, लेकिन अब तक कोई वित्तीय कानून पारित नहीं हुआ. इस वजह से हजारों सरकारी कर्मचारी बिना वेतन काम कर रहे हैं या छुट्टी पर हैं.
सीनेट के मैजोरिटी लीडर जॉन थ्यून ने कहा कि वे स्थिति को लेकर "आशावादी" हैं, हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि लोग “ज्यादा उम्मीद ना करें.” (dw.com/hi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


