अंतरराष्ट्रीय

बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, 'ग़ज़ा युद्ध की भारी कीमत चुका रहा है इसराइल'
24-Dec-2023 9:20 PM
बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, 'ग़ज़ा युद्ध की भारी कीमत चुका रहा है इसराइल'

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश ग़ज़ा युद्ध की भारी कीमत चुका रहा है.

वहीं इसराइल की सेना ने कहा है कि शुक्रवार के बाद से फ़लस्तीनी इलाके में उसके 14 और सैनिकों की मौत हुई है. इसके साथ ही जमीनी कार्रवाई में मरने वाले सैनिकों की संख्या अब 153 हो गई है.

ग़ज़ा में कबतक चलेगा इसराइल का अभियान

सेना का कहना है कि वह ग़ज़ा में अपना सैन्य अभियान जारी रखेगी. शनिवार का दिन खतरनाक दिनों में से एक था, लेकिन नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सेना के पास लड़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.

इस बीच ग़ज़ा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बीते दिनों 166 और लोगों की मौत हो गई. इस लड़ाई में अब तक 20 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.

मंत्रालय का कहना है कि इस युद्ध में अब तक 54 हजार लोग घायल हुए हैं.

बाइडन ने क्या कहा

इसराइल की सेना ने ये स्वीकार भी किया है कि ये अभियान मुश्किल और लंबा होगा. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सप्ताहांत में इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा और दक्षिणी ग़ज़ा में अपने सैन्य अभियान को और व्यापक किया है.

इस बीच अमेरिका ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से बात की है और आम नागरिकों की सुरक्षा पर ज़ोर दिया है.

हमास का हमला

हमास ने 7 अक्तूबर को इसराइल पर हमला किया था. इसमें 1200 इसराइली मारे गए थे. हमास ने क़रीब 240 लोगों को बंधक भी बनाया था.

इसके अगले ही दिन से इसराइल ने हमास के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान शुरू कर दिया था. इसराइली सेना का कहना है कि उत्तरी ग़ज़ा पर उसका लगभग पूर्ण नियंत्रण है और दक्षिणी ग़ज़ा में वो अपने अभियान को और विस्तार दे रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट