अंतरराष्ट्रीय
इसराइल-हमास युद्ध: अब तक क्या-क्या हुआ?
15-Dec-2023 10:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास की ओर से सात अक्टूबर को इसराइल पर किए गए अभूतपूर्व हमले के बाद शुरू हुए युद्ध में अब तक 18,700 से ज़्यादा फ़लस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.
हमास के हमले में 1,200 इसराइली नागरिकों की मौत हुई थी. इसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी पर हवाई और ज़मीनी हमले शुरू किए थे.
इसराइल ने कहा है कि इस जंग का एक मुख्य मकसद उन लोगों को रिहा कराना है जिन्हें हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद अगवा किया था.
इसमें से तीन लोगों की लाशें अब से कुछ घंटे पहले बरामद की गई हैं जिनमें से दो लोगों की पहचान इसराइली सैनिकों निक बेज़र और रॉन शेरमन के रूप में हुई है.
वहीं, तीसरी शख़्स की पहचान 28 वर्षीय इलिया टोलेडानो के रूप में हुई है जिसे सूपरनोवा म्यूज़िक फेस्टिवल वाली जगह से अगवा किया गया था.
इसराइल-हमास जंग के ताज़ा अपडेट्स -
- अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन आज वेस्ट बैंक में फ़लस्तीन प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ मुलाक़ात करेंगे.
- सुलीवान ने शुक्रवार को कहा कि इसराइल ने इस संघर्ष के दौरान आम लोगों को जोख़िम से बचाने की मंशा ज़ाहिर की है, अमेरिका इस मंशा के नतीज़े देखना चाहता है. हालांकि, उन्होंने ये बात जोड़ी कि वह (अमेरिका) इसराइल के साथ खड़ा है.
- हूती विद्रोहियों की ओर से नियंत्रित यमन से दागा गया एक रॉकेट लाल सागर में खड़े एक कारगो शिप से टकराया है. ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने कहा है कि वह इसराइल जाने वाले प्रत्येक जहाज को निशाना बनाएंगे.
- दक्षिण गज़ा पट्टी में जारी भीषण बमबारी की वजह से फ़लस्तीनी लोगों के मारे जाने की ख़बरें आना जारी हैं. मरने वालों में बच्चों के शामिल होने की ख़बरें भी आई हैं.
- इसराइली सेना का कहना है कि उन्होंने उत्तरी ग़ज़ा में हमास के अड्डे को ख़त्म कर दिया है. इसे हमास की शेजाया बटालियन का मुख्यालय कहा जाता है.
- हमास प्रशासित ग़ज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, 7 अक्टूबर से शुरू हुई इस जंग में 18,700 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही इस जंग में अब तक 50,000 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे