अंतरराष्ट्रीय

ईरान में एक थाने पर हमले में 11 की मौत, कई घायल
15-Dec-2023 1:53 PM
ईरान में एक थाने पर हमले में 11 की मौत, कई घायल

दुबई, 15 दिसंबर ईरान के सरकारी टीवी ने शुक्रवार को बताया कि एक अलगाववादी समूह के संदिग्ध सदस्यों ने दक्षिण-पूर्वी ईरान के एक थाने पर रात में हमला कर दिया जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के उप गवर्नर अली रजा मरहेमती ने कहा कि तेहरान से करीब 1400 किलोमीटर दूर रस्क कस्बे में देर रात दो बजे हुए इस हमले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मी मारे गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुठभेड़ में कई हमलावरों को मार गिराया।

सरकारी टेलीविजन की खबर में हमले के लिए अलगाववादी समूह जैश अल-अद्ल को जिम्मेदार ठहराया गया है। इसी समूह ने 2019 में एक आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड फोर्स के 27 सदस्य मारे गए थे।

पिछले कुछ महीनों में ईरान के सुन्नी समुदाय के प्रभुत्व वाले इलाके में उग्रवादियों और छोटे अलगाववादी समूहों ने सरकार के खिलाफ अपने विद्रोह के तहत थानों पर हमले किए हैं। (एपी) 


अन्य पोस्ट