अंतरराष्ट्रीय
दमिश्क, 9 दिसंबर । सीरिया के दक्षिणी प्रांत कुनीत्रा में इजरायली ड्रोन हमले में एक टैक्सी पर हुए हमले में चार लोगों की मौत हो गई। एक युद्ध निगरानीकर्ता ने यह जानकारी दी।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, पीड़ितों के जले हुए शव टैक्सी के अंदर पाए गए, जो दमिश्क के ग्रामीण इलाके से कुनीत्रा जा रही थी। कथित तौर पर वे लेबनानी हिजबुल्लाह समूह के लिए काम कर रहे थे।
इस बीच, सीरियाई अरब रेड क्रिसेंट (एसएआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसका आपातकालीन दल कुनीत्रा के अल-बाथ शहर में हमले के बारे में एक सूचना के जवाब में घटनास्थल पर गया था, और कहा कि तीन पीड़ितों के अवशेषों को एक अस्पताल पहुंचाया गया था। चौथे पीड़ित का उल्लेख एसएआरसी द्वारा नहीं किया गया था।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान और इजरायली हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है।
युद्ध निगरानीकर्ता ने कहा कि 7 अक्टूबर को गाजा में इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायल ने सीरिया पर अपने जमीनी और हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। (आईएएनएस)।


