अंतरराष्ट्रीय
इसराइल और हमास के बीच युद्ध विराम एक दिन के लिए बढ़ा
30-Nov-2023 12:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइल और हमास ने जानकारी दी है कि दोनों पक्षों के बीच जारी युद्ध विराम एक और दिन के लिए बढ़ाया गया है.
इसराइली सेना ने कहा कि "बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए मध्यस्थों की कोशिशों के मद्देनज़र " हमास के साथ युद्ध विराम जारी रहेगा.
वहीं हमास ने कहा है कि इसराइल के साथ युद्ध विराम एक दिन के लिए बढ़ रहा है और ये अब सातवें दिन भी लागू होगा.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है.
बीते शुक्रवार से हमास और इसराइल के बीच बंधकों को लेकर हुई डील लागू है.
जिसके तहत हमास कुछ इसराइली बंधकों को छोड़ रहा है और बदले में इसराइल तय फ़लस्तीनी कैदियों को अपनी जेलों से रिहा कर रहा है.
इस दौरान युद्ध विराम लागू है. साथ ही मदद और ज़रूरी दवाओं से भरे ट्रक ग़ज़ा में दाखिल हो रहे हैं.
आज इस युद्ध विराम का छठवां दिन है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे