अंतरराष्ट्रीय

ब्राजील में चक्रवात से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हुई
13-Sep-2023 12:28 PM
ब्राजील में चक्रवात से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हुई

साओ पाउलो, 13 सितंबर । ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी प्रांत रियो ग्रांडे डो सुल में अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय चक्रवात से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ ने रियो ग्रांडे डो सुल की नागरिक सुरक्षा के हवाले से कहा कि चक्रवात ने 98 नगर पालिकाओं को तबाह कर दिया है और ताक्वारी नदी में बाढ़ आ गई है, जिसके कारण 4 सितंबर से 25 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया और कम से कम 925 लोग घायल हुए हैं।

रियो ग्रांडे डो सुल गैब्रियल सूजा के उप गवर्नर ने कहा कि मंगलवार तक आठ लोग अभी भी लापता हैं।

इस बीच, ब्राज़ील सरकार ने प्रभावित क्षेत्र के लिए आर्थिक और पुनर्निर्माण सहायता का एक पैकेज लॉन्च किया, क्योंकि इस सप्ताह रियो ग्रांडे डो सुल में नए चक्रवातों का अलर्ट बना हुआ है। (आईएएनएस)।


अन्य पोस्ट