अंतरराष्ट्रीय

रूस में मिलते ही एक-दूसरे से क्या बोले पुतिन और किम जोंग उन?
13-Sep-2023 11:42 AM
रूस में मिलते ही एक-दूसरे से क्या बोले पुतिन और किम जोंग उन?

KREMLIN


 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की मुलाक़ात हो गई है.

दोनों नेताओं की मुलाक़ात रूस के वास्तोचनी कोस्मोड्रोम में हुई है. ये रूस का स्पेस पोर्ट है, जिसे साल 2016 में शुरू किया गया था.

रूस के टेलीग्राम चैनल में दोनों नेताओं की मुलाक़ात का वीडियो जारी हुआ है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों नेता एक-दूसरे से हाथ मिला रहे हैं.

किम जोंग उन ट्रेन से रूस आए हैं. जब वो रूसी सीमा में दाखिल हुए तो उनका रेड कारपेट बिछाकर एक स्टेशन पर स्वागत हुआ था.

किम जोंग उन से पुतिन से मिलते ही कहा- अपने इतने व्यस्त वक़्त में भी हमें बुलाने के लिए शुक्रिया.

ये बात उस वीडियो में सुनी जा सकती है जिसे रूस के टेलिग्राम चैनल पर अपलोड किया गया है

पुतिन किम जोंग उन को जवाब देते हैं- आपसे मिलकर खुशी हुई. ये हमारा नया कोस्मोड्रोम है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट