अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के रक्षा मंत्री बर्खास्त, ज़ेलेंस्की ने क्यों लिया ये फैसला
04-Sep-2023 8:44 AM
यूक्रेन के रक्षा मंत्री बर्खास्त, ज़ेलेंस्की ने क्यों लिया ये फैसला

यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़नीकोव को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदोमीर ज़ेलेंस्की ने इसका एलान किया है. रेज़नीकोव फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले से मंत्रालय संभाल रहे थे. यूक्रेन के स्टेट प्रॉपर्टी फंड के प्रमुख रूस्तम उमरोव को नया रक्षा मंत्री बनाया जाएगा.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि अब रक्षा मंत्रालय में 'नए नज़रिये' की जरूरत है. यूक्रेनी मीडिया की अटकलों को मुताबिक़ रेज़नीकोव को ब्रिटेन में यूक्रेन का राजदूत बनाया जा सकता है.

रेज़नीकोव ने हाल में ब्रिटेन के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अच्छे संबंध विकसित कर लिए थे. 57 साल रेज़नीकोव यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया भर में पहचाने गए. इस दौरान वो यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगी देशों के नेताओं के साथ लगातार मीटिंग करते रहे थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट