अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 18 संदिग्ध अपराधी मारे गए
02-Sep-2023 1:12 PM
दक्षिण अफ्रीका में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 18 संदिग्ध अपराधी मारे गए

केपटाउन, 2 सितंबर दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार को उत्तरी ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस के साथ गोलीबारी में 18 संदिग्ध अपराधी मारे गए।

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय पुलिस आयुक्त, उपायुक्त और विशिष्ट 'हॉक्स' इकाई के प्रमुखों सहित उनके शीर्ष अधिकारी लिम्पोपो प्रांत के मखाडो नगर पालिका में गोलीबारी की जगह पर जा रहे हैं।

पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर. एथलेंडा मैथे ने इस घटना के संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन, स्थानीय मीडिया ने बताया कि मारे गए 18 संदिग्ध बैंक के लिए नकदी ले जाने वाली बख्तरबंद वैन को लूटने वाले एक गिरोह में शामिल थे।

गौरतलब है कि गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जोहानिसबर्ग के मध्य में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में बृहस्पतिवार को आग लगने के कारण कम से कम 74 लोगों की मौत हुई थी। (एपी) 


अन्य पोस्ट