अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में हज़ारों हवाई यात्रियों के सफ़र पर असर, वजह क्या है?
29-Aug-2023 8:46 AM
ब्रिटेन में हज़ारों हवाई यात्रियों के सफ़र पर असर, वजह क्या है?

ब्रिटेन में हज़ारों हवाई यात्रियों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है.

ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल में तकनीकी दिक़्क़तों की वजह से हज़ारों यात्रियों की फ्लाइट रद्द हुई हैं और फ्लाइट्स काफ़ी देर से भी चल रही हैं.

ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को संभालने वाली नेट्स ने बताया है कि फ्लाइट्स से संबंधित प्लानिंग करने वाला सिस्टम ख़राब हुआ है.

इस वजह से अब फ्लाइट्स के आने-जाने की प्लानिंग बिना किसी सिस्टम के करनी होगी. यानी जिस स्पीड में कोई काम मशीन किया करती थी, अब वो काम इंसानों को करना पड़ रहा है. लिहाजा इसमें देरी होना तय है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, एयर इंडिया ने बताया है कि ब्रिटेन में हुई इस गड़बड़ का एयरलाइन की उड़ानों पर कोई ख़ास असर नहीं होगा और कंपनी हालात पर नज़र बनाए हुए है.

इस तकनीकी गड़बड़ से लोग ब्रिटेन और विदेशों में फँसे हुए हैं.

नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विस ने प्लेन लैंड करने वाले विमानों की संख्या सीमित कर दी है.

एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियों की ओर से कहा गया है कि भले ही समस्या को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया गया था पर अब भी देरी का सामना करना पड़ेगा.

एक यात्री ने बीबीसी को बताया कि उनकी फ्लाइट दोपहर की थी मगर आधी रात बीत जाने के बाद भी वो जा नहीं सकीं.

ऐसी भी चेतावनी दी जा रही हैं कि यात्रियों को इस दिक़्क़त का सामना कई दिनों तक करना पड़ सकता है.

लंदन के हिथ्रो एयरपोर्ट ने सोमवार देर रात कहा है कि जिन यात्रियों को मंगलवार को सफ़र करना है वो एयरपोर्ट आने से पहले एयरलाइन कंपनी से संपर्क करें.

दूसरे एयरपोर्ट्स की ओर से भी यात्रियों को ऐसी ही सलाहें दी गई हैं.

इस तकनीकी समस्या का असर ब्रिटिश एयरवेज़, वर्जिन एटलांटिक, टीयूआई की फ्लाइट्स पर भी देखने को मिल रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट