अंतरराष्ट्रीय

फ़्रांस के स्कूलों में अब मुस्लिम छात्राओं के अबाया पहनने पर लगेगी रोक
28-Aug-2023 8:39 AM
फ़्रांस के स्कूलों में अब मुस्लिम छात्राओं के अबाया पहनने पर लगेगी रोक

फ़्रांस के सरकारी स्कूलों में छात्राओं के अबाया पहनने पर रोक लगा दी गई है. फ़्रांस के शिक्षा मंत्री ने इसकी जानकारी दी है.

आमतौर पर कुछ मुसलमान महिलाएं अबाया पहनती हैं. ये देखने में बुर्के जैसा होता है लेकिन इसमें महिलाओं का चेहरा नहीं ढका होता है.

ये नियम चार सितंबर से शुरू हो रहे स्कूल के नए सत्र पर लागू होगा.

फ़्रांस के सरकारी स्कूलों में साल 2004 से ही हेडस्कार्फ़ पहनने पर रोक है.

शिक्षा मंत्री गैब्रिएल अत्ताल ने फ़्रांस के टीएफ़1 टीवी से कहा, "जब आप क्लासरूम में जाएं, तो ऐसा नहीं होना चाहिए कि लोगों सिर्फ़ देखने से ही उनके धर्म की पहचान होती हो. मैंने फ़ैसला किया है कि अब स्कूलों में अबाया नहीं पहना जाएगा."

फ़्रांस के स्कूलों में अबाया पहनने पर महीनों से जारी बहस के बीच सरकार ने ये क़दम उठाया है.

अबाया पहनने वालों की तादाद बढ़ता देख देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे पर अलग-अलग रुख़ रखती हैं. दक्षिणपंथी पार्टियां जहाँ अबाया को बैन करने पर ज़ोर देती हैं तो वहीं वामपंथी पार्टियां इस प्रतिबंध की वजह से मुसलमान महिलाओं और बच्चियों के अधिकारों के हनन को लेकर चिंता ज़ाहिर करती रही हैं.

साल 2010 में फ़्रांस ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्के को प्रतिबंधित कर दिया था, जिससे वहाँ रह रही 50 लाख मुस्लिमों की आबादी के बीच खासी नाराज़गी देखने को मिली थी.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट