अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में गिरा अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर, 20 मरीन सैनिक थे सवार
27-Aug-2023 11:57 AM
ऑस्ट्रेलिया में गिरा अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर, 20 मरीन सैनिक थे सवार

ऑस्ट्रेलिया में सैन्य अभ्यास के दौरान एक अमेरिकी चॉपर के क्रैश होने की रिपोर्ट है.

स्काई न्यूज़ ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ डार्विन के तट पर सैन्य अभ्यास के दौरान एक अमेरिकी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.

इसमें 20 अमेरिकी मरीन सैनिक सवार थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में तीन सैनिक घायल हुए हैं, जिसमें से एक ही हालत गंभीर है.

स्काई न्यूज़ के मुताबिक़ सुबह क़रीब 11 बजे, ऑस्प्रे हेलीकॉप्टर मेलविले द्वीप के पास क्रैश हो गया.

ये हेलीकॉप्टर सैन्य अभ्यास ‘प्रीडेटर रन ड्रिल’ में हिस्सा ले रहा था. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, फ़िलीपींस और तिमोर-लेस्ते के सैनिक इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक़ इस क्रैश के बाद सैन्य अभ्यास रोक दिया गया है.

इस सैन्य अभ्यास में क़रीब 2500 सैनिक हिस्सा ले रहे थे. इसमें 500 अमेरिकी, 120 फ़िलिपींस के सैनिक, 120 इंडोनेशिया के और 50 तिमोर-लेस्ते के सैनिक शामिल थे. बाक़ी सैनिक ऑस्ट्रेलिया के हिस्सा ले रहे थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट