अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप को आख़िर सरेंडर क्यों करना पड़ा, उन पर चल रहा जॉर्जिया केस क्यों अलग है?
25-Aug-2023 8:57 AM
ट्रंप को आख़िर सरेंडर क्यों करना पड़ा, उन पर चल रहा जॉर्जिया केस क्यों अलग है?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया. हालांकि 20 मिनट बाद ही वह जेल से बाहर आ गए.

लेकिन इस बार वो हुआ जो इससे पहले किसी अमेरिकी राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति के साथ नहीं हुआ.

ट्रंप का मगशॉट सामने आया यानी वो तस्वीर जो जेल में रिकॉर्ड के लिए खींची जाती है. ऐसा अमेरिका के इतिहास में कभी नहीं हुआ.

हम आपको बताते हैं आख़िर ये मामला क्या है, जिसके लिए ट्रंप को सरेंडर करना पड़ा.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जॉर्जिया में साल 2020 के चुनाव में अपनी हार के नतीजे को पलटने की कथित कोशिशों के लिए 13 आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं.

98 पन्नों के आरोप पत्र में कहा गया है कि ट्रंप ने "आपराधिक तरीके" से चुनाव परिणाम को बदलने के लिए "ग़ैरक़ानूनी साज़िश रची".

इसके अलावा अन्य आरोपों में चुनावी धोखाधड़ी के झूठे दावे करना शामिल है. ट्रंप अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार करते हैं.

बीते कई महीनों में ट्रंप के ख़िलाफ़ ये चौथा आपराधिक मामला है.

ये वो कुछ अहम आरोप हैं जो ट्रंप पर जॉर्जिया केस में लगाए गए हैं

  • आरोप है कि ट्रंप ने "चुनाव के नतीजे को बदलने के लिए धोखाधड़ी की गतिविधि का एक पैटर्न फॉलो करते हुए ग़ैर-क़ानूनी साज़िश रची". यह फेडरल रैकेटियर प्रभावित और भ्रष्ट संगठन (रिको) अधिनियम के अंतर्गत आता है. इस क़ानून का इस्तेमाल जॉन गोटी जैसे माफ़िया के ख़िलाफ़ किया गया था.
  • सरकारी अधिकारी को शपथ का उल्लंघन करने के लिए कहना- ट्रंप इस तरह के तीन मामलों का सामना कर रहे हैं, जिनमें से एक है जनवरी 2021 में ट्रंप और जॉर्जिया के राज्य सचिव ब्रैड रैफेंसपर्गर के बीच हुई फोन कॉल. अभियोजकों का आरोप है कि ट्रंप ने रैफेंसपर्गर से सर्टिफ़ायड रिटर्न को "गैरकानूनी" रूप से बदलने के लिए कहा था.
  • आरोप है कि ट्रंप ने "गुमराह करने के इरादे से" कुछ व्यक्तियों को निर्वाचित अधिकारियों की तरह तैयार कर उन्हें तैनात करने की साजिश की और चुनाव को प्रभावित करने की गैरकानूनी साजिश रची गई.
  • आरोप है कि ट्रंप ने एक फर्ज़ी दस्तावेज़ बनाया जिसका शीर्षक था "जॉर्जिया से 2020 के मतदाताओं के वोटों का प्रमाण पत्र", ट्रंप ने जनता को धोखा देने के लिए साजिश रची. दस्तावेज़ से ये दिखाने की कोशिश की गई की वो जार्जिया से जीत गए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट