अंतरराष्ट्रीय
ढाई साल बाद ट्रंप ने किया पहला ट्वीट, जानिए क्या कहा
25-Aug-2023 7:38 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लगभग ढाई साल बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जान जाता था) पर ट्वीट किया है.
उन्होंने अपना मगशॉट यानी जेल से जारी की गई तस्वीर को ट्वीट किया है. तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी वेबसाइट की जानकारी शेयर की है, जिसके ज़रिए उनके कैंपेन के लिए पैसे जुटाए जाते हैं.
इससे पहले ट्रंप ने 8 जनवरी 2021 को ट्वीट किया था और उसके बाद उन्होंने आज इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है.
ट्रंप को ट्विटर पर बैन कर दिया गया था और उन्होंने अपना ख़ुद का सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मट्रूथ सोशल शुरू किया था.
पिछले साल एक्स के नए मालिक एलन मस्क ने ट्रंप पर लगा बैन हटा दिया था, लेकिन इसके बावजूद ट्रंप इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


