अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने जॉर्जिया की एक जेल में किया सरेंडर, जेल ने की जारी तस्वीर
25-Aug-2023 7:19 AM
ट्रंप ने जॉर्जिया की एक जेल में किया सरेंडर, जेल ने की जारी तस्वीर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया के फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर कर दिया है.

साल 2020 के चुनाव में मिली हार के नतीजों को पलटने की कोशिश करने के आरोप में उन पर ये मामला चल रहा है.

जेल से ट्रंप की आधिकारिक तस्वीर जिसे मगशॉट कहा जाता है, जारी कर दी गई हैं. ये पहली बार है, जब ट्रंप का कोई मगशॉट सार्वजनिक किया गया है.

ट्रंप की ज़मानत के लिए मुचलके की राशि दो लाख डॉलर तय की गई है.

इस महीने की शुरुआत में जॉर्जिया में एक अभियोजक ने रिपब्लिकन नेता और पूर्व राष्ट्रपति पर कई आरोप लगाए थे. उन पर जो बाइडन से मिली हार को प्रभावी ढंग से पलटने की साज़िश में शामिल होने का आरोप है.

ये चौथी बार है, जब इस साल ट्रंप कोर्ट या संघीय अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इससे पहले भी जब उनके खिलाफ़ आपराधिक मामले चलाए गए तो उन्होंने तीन बार आत्मसमर्पण किया. अमेरिकी मीडिया के अनुसार 2023 से पहले अमेरिका में कभी ऐसा नहीं देखा गया है.

फुल्टन काउंटी जेल की बुकिंगशीट में डोनाल्ड ट्रंप के नाम की एंट्री कर दी गई है. इसमें उनके ख़िलाफ़ 13 आरोप, कथित अपराधों की तारीख़ें और ज़मानत का विवरण भी सूचीबद्ध किया गया है.

ट्रंप इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं.

उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा, “चुनाव को चुनौती देने में सक्षम होना चाहिए. मेरा मानना ​​है कि वो चुनाव एक धांधली वाला चुनाव था. मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है और सब ये जानते हैं. अगर हमें लगता है कि चुनाव में बेईमानी हुई है तो उसे चुनौती देने के सारे अधिकार हमारे पास हैं.” (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट