अंतरराष्ट्रीय

प्रिगोजिन के विमान हादसे की ख़बर पर रूसी मीडिया ने इतनी फुर्ती क्यों दिखाई?
24-Aug-2023 11:38 AM
प्रिगोजिन के विमान हादसे की ख़बर पर रूसी मीडिया ने इतनी फुर्ती क्यों दिखाई?

 

रूसी शहर तेवेर में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की शुरुआती ख़बर मिलते ही रूसी मीडिया ने गजब की फुर्ती दिखाई.

स्थानीय मीडिया ने तुरंत इस बात की पुष्टि कर दी कि ये विमान प्राइवेट आर्मी वागनर के चीफ येवगेनी प्रिगोज़िन का है.

विमान हादसे के तुरंत बाद ही रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि विमान में सवार सभी दस लोगों की मौत हो चुकी है.

लेकिन ये सब बेहद तेजी से हुआ. इस तेजी को लेकर संदेह भी जताए जा रहे हैं. रूसी उड्डयन मंत्रालय रोजावियातसिया ने इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बयान जारी किया है. उसने बताया कि इस विमान में यात्रा कर रहे यात्रियों में येवगेनी प्रिगोज़िन का भी नाम है.

हालांकि हमेशा की तरह मामले के लेकर साफ-साफ कुछ नहीं कहा जा रहा था. रूस में अक्सर ऐसा देखने को मिला है.

सबसे पहले तो इस बात को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है कि प्लेन में कौन-कौन थे या प्रिगोज़िन की हादसे में मौत हुई है या नहीं.

ये भी साफ नहीं है कि आखिर विमान के साथ हुआ क्या? क्या इसे हथियारों से मार गिराया गया या फिर हवा में ही इसमें विस्फोट हुआ.

प्रिगोज़िन ने जून में रूस के ख़िलाफ़ बगावत का थोड़ी देर के लिए नेतृत्व किया था, लेकिन बाद में सुलह-सफाई के बाद उनके ख़िलाफ़ आरोप वापस ले लिए गए.

बगावत के दौरान उनके लड़ाकों ने रूस के एक शहर पर कब्जा कर लिया था और मॉस्को की ओर बढ़ रहे थे.

इस नाकाम बगावत के बावजूद दुनिया भर में इसे रूस के भारी अपमान के तौर पर देखा गया.

समझौता और उसके बाद क्या हुआ ये तो नहीं पता लेकिन पिछले कई हफ्तों से ये कयास लगाया जा रहा था कि प्रिगोज़िन के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट