अंतरराष्ट्रीय

प्रिगोज़िन की मौत के वक़्त पुतिन क्या कर रहे थे?
24-Aug-2023 11:37 AM
प्रिगोज़िन की मौत के वक़्त पुतिन क्या कर रहे थे?

बुधवार को जब वागनर सेना के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन की प्लेन क्रैश में मारे जाने की ख़बर आई, तो उस समय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नाज़ी जर्मनी पर सोवियत युद्ध की जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे.

1943 में लड़े गए इस युद्ध को इतिहास का सबसे बड़ा टैंक युद्ध माना जाता है.

पुतिन ने अपने संबोधन में विमान दुर्घटना का ज़िक्र नहीं किया.लेकिन उन्होंने यूक्रेन में लड़ रहे रूसी सैनिकों को श्रद्धांजलि ज़रूर दी.

इससे पहले पुतिन ने दक्षिण अफ़्रीका में चल रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्चुअली हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने यूक्रेन में चल रहे युद्ध का अंत करने का प्रण लिया और पश्चिमी देशों पर युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया.

प्रिगोज़िन, पुतिन को चैलेंज करने वाले शख़्स

येवगेनी प्रिगोज़िन वागनर सेना के प्रमुख थे, उन्होंने 2014 में इसका गठन किया था.

आपराधिक रिकॉर्ड वाले अमीर व्यवसायी प्रिगोज़िन को "पुतिन का शेफ़" कहा जाता था, क्योंकि वह क्रेमलिन के लिए केटरिंग सर्विस देखते थे.

इस साल जून में उन्होंने रूस के ख़िलाफ़ बगावत कर दिया और दक्षिणी रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन पर कब्ज़ा कर लिया हालांकि इसके बाद ये विद्रोह फेल हो गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट