अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन की ख़ुफिया एजेंसी एमआई6 में रूस डेस्क के पूर्व प्रमुख क्रिस्टोफ़र स्टील का कहना है कि प्रिगोज़िन का अंत ऐसे ही होना तय था.
बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्लेन का क्रैश संभवतः किसी उच्च स्तर के सुरक्षा अधिकारी के इशारे पर हुआ है और ‘पुतिन ने इसे मौन स्वीकृति दी होगी.’
"हमें कुछ सप्ताह पहले बताया गया था कि रूस में व्यापारिक समुदाय के वरिष्ठ लोगों ने प्रिगोज़िन को मारने के लिए सुपारी दी है.उनके रूस की सरकार में कई दुश्मन थे और दोस्त काफ़ी कम और देखा जाए तो सबको आंदाज़ा था कि प्रिगोज़िन का अंत कुछ ऐसा रही होगा.”
रूस में विश्वासघात करने वालों को इस तरह मारने का ट्रैक रिकॉर्ड
द इकोनॉमिस्ट के रक्षा संपादक शशांक जोशी का कहना है कि रूस की सरकार विश्वासघात करने वालों के साथ ऐसा करती है और इसका एक ट्रैक रिकॉर्ड है.
बीबीसी से बात करते हुए जोशी ने ब्रिटेन में पूर्व रूसी ख़ुफ़िया अधिकारी अलेक्जेंडर लितविनेंको की हत्या का ज़िक्र किया. जोशी के मुताबिक़ उन पर रेडियोएक्टिव पदार्थ पोलोनियम-210 का इस्तेमाल किया गया था.
2018 में नोविचोक नर्व एजेंट का उपयोग करके सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया की हत्या की कोशिश की गई थी. (bbc.com/hindi)