अंतरराष्ट्रीय

social media
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने एक सहयोगी के साथ एक हॉल में घुस रहे हैं. इसे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का हॉल बताया जा रहा है.
लेकिन जैसे ही शी जिनपिंग दरवाज़े से अंदर आते हैं, वहां एक सुरक्षा गार्ड उनके सहयोगी को बल प्रयोग कर के रोकते दिख रहे हैं.
जब चीनी अधिकारी रोके जाने के बावजूद अंदर घुसने की कोशिश करते हैं तो इसके बाद गार्ड जबरन दरवाजा बंद कर देते हैं.
जब ये सब हो रहा होता है तो चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग लाल कालीन पर चल रहे होते हैं और वो बार-बार पीछे पलट कर देखते हैं. हालांकि, अपने सहयोगी को रोके जाने पर वो किसी तरह का विरोध या आपत्ति दर्ज करते नहीं दिखते.
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जेनिफ़र ज़ैंग नाम की यूज़र लिखती हैं- “दक्षिण अफ़्रीकी सुरक्षा अधिकारियों ने शी जिनपिंग के अनुवादक को ब्रिक्स के मुख्य कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से रोक दिया. शी जिनपिंग काफ़ी खोए हुए नज़र आ रहे हैं.”
एक अन्य यूज़र ने लिखा- दक्षिण अफ़्रीकी सिक्योरिटी सर्विस ने शी जिनपिंग के गार्ड को ज़बरदस्ती रोका. (bbc.com/hindi)