अंतरराष्ट्रीय

चीन में खदान में विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत
22-Aug-2023 9:20 PM
चीन में खदान में विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत

बीजिंग, 22 अगस्त। चीन में कोयला खदान में विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना सोमवार को शानशी प्रांत के यानान शहर के बाहरी इलाके में हुई।

प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने सोशल मीडिया पर बताया कि विस्फोट के समय खदान में कुल 90 खनिक थे।

यह फरवरी के बाद से इस तरह की सबसे घातक घटना है। फरवरी में आंतरिक मंगोलिया क्षेत्र में एक खदान ढहने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। (एपी)


अन्य पोस्ट