अंतरराष्ट्रीय

इज़राइल ने दमिश्क के आसपास सैन्य स्थलों पर किया मिसाइल हमला
22-Aug-2023 12:26 PM
इज़राइल ने दमिश्क के आसपास सैन्य स्थलों पर किया मिसाइल हमला

दमिश्क, 22 अगस्त । सीरियाई सेना ने एक बयान में कहा कि इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के आसपास सैन्य स्थलों पर मिसाइल हमला किया, इसमें एक सैनिक घायल हो गया।

मिसाइलें इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स की दिशा से लॉन्च की गईं।

युद्ध पर नजर रखने वाले सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि ईरान समर्थित लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के हथियार डिपो सहित तीन सैन्य स्थलों को निशाना बनाया गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने वर्षों से सीरिया में हवाई अड्डों और सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं, जहां कथित तौर पर ईरान से जुड़े लड़ाकों के लिए हथियार भेजे जाते हैं। (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट