अंतरराष्ट्रीय

बेटी की हत्या के बाद पाकिस्तानी पिता की तलाश में जुटी ब्रिटिश पुलिस
19-Aug-2023 9:47 AM
बेटी की हत्या के बाद पाकिस्तानी पिता की तलाश में जुटी ब्रिटिश पुलिस

अदिति खन्ना

लंदन, 19 अगस्त। ब्रिटिश पुलिस ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एक शहर में 10 साल की बच्ची की हत्या की जांच में अंतरराष्ट्रीय तलाश शुरू की है। पुलिस घटना से जुड़े लोगों में बच्ची के पाकिस्तानी पिता, उसकी महिला साथी और उसके भाई को ढूंढ रही है।

ब्रिटिश पुलिस ने कहा कि वे उरफान शरीफ(41), बेनाश बटूल (29) और फैसल शहजाद मलिक(28) से बात करना चाहते हैं। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि 10 वर्षीय सारा शरीफ के साथ क्या हुआ था। माना जाता है कि तीनों ने एक से 13 साल की उम्र के पांच अन्य बच्चों के साथ नौ अगस्त को इस्लामाबाद की यात्रा की थी।

पुलिस को 10 अगस्त को 999 पर आपातकालीन कॉल के बाद सरे के वोकिंग में एक आवासीय पते पर सारा शरीफ का शव मिला था। यह कॉल एक व्यक्ति ने की थी जो खुद को लड़की का पिता बता रहा था और पाकिस्तान में था। (भाषा)


अन्य पोस्ट