अंतरराष्ट्रीय

रूस में पेट्रोल पंप पर विस्फ़ोट, कम से कम 35 लोगों की मौत
15-Aug-2023 7:42 PM
रूस में पेट्रोल पंप पर विस्फ़ोट, कम से कम 35 लोगों की मौत

रूस में एक पेट्रोल पंप पर विस्फोट से अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत की ख़बर है और कई लोग घायल हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस भयानक विस्फ़ोट में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की.

यह घटना कैस्पियन सी के तट के नज़दीक बसे माखाचकाला शहर में सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार रात नौ बजकर 40 मिनट पर हुई.

विस्फ़ोट के बाद दुर्घटनास्थल पर हर तरफ आग ही आग दिख रही थी और इस पर काबू पाने के लिए कई दमकल वाहनों को भेजा गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पेट्रोल पंप के नज़दीक कार रिपेयर सेंटर से यह आग फैली. रूस की समाचार एजेंसी 'इंटरफ़ैक्स' ने डॉक्टरों के हवाले से बताया है कि मरनेवालों में तीन बच्चे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट