अंतरराष्ट्रीय

अनवारुल हक काकड़ ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की शपथ ली
14-Aug-2023 10:33 PM
अनवारुल हक काकड़ ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की शपथ ली

@PresOfPakistan


 

पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने सोमवार को अनवारुल हक काकड़ को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई है.

शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, स्पीकर राजा परवेज शरीफ और कई नेता शामिल हुए.

काकड़ देश के आठवें कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं और अब तक के इतिहास के सबसे युवा कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं.

वो चुनाव होने तक कामचलाऊ सरकार की अगुवाई करेंगे. वे बलूचिस्तान के पश्तूनों की जानी मानी काकड़ जनजाति से हैं.

अनवारुल हक काकड़ कौन हैं?

बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में साल 1971 में जन्मे अनवारुल हक के पिता एहतेशाम-उल हक काकड़ ने अपना करियर तहसीलदार के रूप में शुरू किया. बाद में उन्होंने विभिन्न सरकारी पदों पर काम किया.

अनवारुल हक ने अपनी प्राथमिक शिक्षा क्वेटा से पूरी की, जिसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई कोहाट के कैडेट कॉलेज से पूरी की.

स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए वो बलूचिस्तान विश्वविद्यालय आ गए. इसके बाद लंदन में उन्होंने क़ानून की पढ़ाई पूरी की.

राजनीति में दिलचस्पी होने के कारण वो पाकिस्तान लौट आये और यहां अपनी राजनीति की शुरुआत उन्होंने मुस्लिम लीग से की.

साल 2018 में जब मुस्लिम लीग (नवाज़) चुनाव में हार गई तो बलूचिस्तान में बलूचिस्तान अवामी पार्टी नाम की एक नई पार्टी बनाई. अनवारुल हक काकड़ न केवल इसका हिस्सा बन गए, बल्कि वह बलूचिस्तान अवामी पार्टी के संस्थापकों में से एक बन गए.

अनवारुल हक 2018 में बलूचिस्तान अवामी पार्टी से सीनेटर चुने गए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट