अंतरराष्ट्रीय

BBC
अमेरिका के हवाई द्वीप के माउई काउंटी के जंगलों में लगी आग से अब तक 63 लोगों की मौत हो गई है. इस आग की चपेट में वहां का ऐतिहासिक शहर लहाइना बुरी तरह से आ गया है.
सैकड़ों लोगों के लापता होने की ख़बर है. राज्य के इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा है.
आग ने भयंकर रूप ले लिया है. इस बीच स्थानीय निवासियों को आग से तबाह हुए शहर में हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए शुक्रवार को कुछ देर के लिए घर लौटने की अनुमति दी गई थी.
उन्हें चेतावनी दी गई थी कि उन्हें आगे भयंकर आग का सामना करना पड़ सकता है. सरकारी अधिकारियों ने लहाइना के लोगों को रेजिडेंसी सर्टिफिकेट लेकर आने को कहा था.
इसके बाद शुक्रवार को शहर को पहली बार उनके लिए खोला गया था. इस सप्ताह की शुरुआत में आग की लपटें तेज़ी से फैली थीं, जिससे ऐतिहासिक शहर का ज्यादातर हिस्सा ध्वस्त हो गया था.
शहर में रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. शहर के कुछ हिस्सों में सिर्फ राहत और बचावकर्मियों को जाने की इजाज़त दी गई है.
पश्चिमी माउई, जहां लहाइना स्थित है वहां अभी भी पानी और बिजली नहीं है. खोजी दल अभी भी इलाके में आग के शिकार लोगों की तलाश कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)