अंतरराष्ट्रीय

BBC
पाकिस्तान में आज कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को दिए गए नामों की सूची में सीनेट अध्यक्ष सादिक संजरानी का नाम भी शामिल है.
पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल जियो न्यूज़ के कार्यक्रम 'आज शाहजेब खानजादा साथ' में शुक्रवार रात बोलते हुए अहसान इकबाल ने कहा कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम का फैसला गठबंधन दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही तय किया जाएगा.
उधर, प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम शनिवार तक तय हो जाएगा. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, उन्होंने इस्लामाबाद में पत्रकारों से मुलाकात के दौरान यह बात कही.
शुक्रवार शाम को हुई इस बैठक में शहबाज़ शरीफ़ ने आगे कहा कि इस मामले पर अंतिम फैसला लेने से पहले सहयोगियों को विश्वास में लिया जाएगा.
शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री ने गठबंधन दलों के नेताओं के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया, जिसमें कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भी मंत्रणा हुई.
उधर, पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने शुक्रवार को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विपक्ष के नेता राजा रियाज को याद दिलाया है कि संविधान के मुताबिक कार्यवाहक प्रधानमंत्री को लेकर जो फैसला लिया जाना चाहिए. 12 अगस्त तक सदन को सौंपना होगा. राष्ट्रपति को सूचित करना होगा. (bbc.com/hindi)