अंतरराष्ट्रीय
इमरान ख़ान केस की सुनवाई पर पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री ने उठाए सवाल
06-Aug-2023 11:20 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने इमरान ख़ान की गिरफ्तारी की निंदा की है.
शनिवार को इस्लामाबाद सेशन कोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम को तोशाखाना मामले में तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें अटक की जेल भेज दिया गया.
ट्विटर पर शेख रशीद ने लिखा कि वे इमरान ख़ान की गिरफ्तारी और उन्हें जेल भेजे जाने से बहुत दुखी हैं.
उन्होंने कहा, "इमरान ख़ान को निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार मिलना चाहिए था. मुझे उम्मीद है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा और वे जल्द रिहा होंगे." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे