अंतरराष्ट्रीय

मॉस्को में एक बार फिर ड्रोन अटैक, ब्लैक सी में रूसी जहाजों पर हमले की कोशिश: रूस
01-Aug-2023 8:32 PM
मॉस्को में एक बार फिर ड्रोन अटैक, ब्लैक सी में रूसी जहाजों पर हमले की कोशिश: रूस

 

रूस की राजधानी मॉस्को की एक बहुमंजिला इमारत पर ड्रोन से हमले किए गए हैं.

इस बीच ब्लैक सी में रूस ने यूक्रेन की तीन मानवरहित नौकाओं को नष्ट किया है.

रूस का कहना है कि ये नौकाएं ब्लैक सी में दो रूसी जहाजों पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह घटना सुबह में हुई.

ऐसा कहा जा रहा है कि रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में दो सप्ताह पहले एक ब्रिज पर हुए हमले के पीछे यूक्रेन के मरीन ड्रोन का हाथ था.

मॉस्को में एक बहुमंजिला इमारत पर ड्रोन हमले के बाद रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय के कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट