अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन के साथ शांति वार्ता पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने क्या कहा
30-Jul-2023 8:40 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता को लेकर एक अहम बात की है. उन्होंने कहा कि वे इस विचार को खारिज नहीं करते हैं.
सेंट पीटर्सबर्ग में अफ्रीकी नेताओं से मुलाकात के बाद बोलते हुए उन्होंने कहा कि अफ्रीकी शांति पहल के साथ-साथ चीनी पहल भी इसके लिए आधार बन सकती है.
राष्ट्रपति पुतिन ने यह भी कहा कि जब यूक्रेनी सेना मोर्चे पर लड़ रही थी तो युद्ध विराम लागू करना कठिन था.
यूक्रेन और रूस पहले ही कह चुके हैं कि वे पहले से तय कुछ शर्तों के बिना बातचीत करने के लिए नहीं बैठेंगे.
यूक्रेन चाहता है कि उसकी सीमाएं 1991 की तरह बहाल की जाएं, जिसका रूस विरोध करता है.
रूस का कहना है कि बातचीत के लिए यूक्रेन को अपने देश की नई क्षेत्रीय वास्तविकता को स्वीकार करना होगा. इसका मतलब है कि उसे अपने कई क्षेत्रों को छोड़ना होगा.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे