अंतरराष्ट्रीय

सिएटल में पार्किंग क्षेत्र में हुई गोलीबारी में पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर: पुलिस प्रमुख
29-Jul-2023 9:15 PM
सिएटल में पार्किंग क्षेत्र में हुई गोलीबारी में पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर: पुलिस प्रमुख

सिएटल, 29 जुलाई। अमेरिका के सिएटल में शुक्रवार को पार्किंग क्षेत्र में हुई गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। शहर के पुलिस प्रमुख ने यह जानकारी दी।

सिएटल पुलिस ने रेनियर एवेन्यू साउथ के 9200 ब्लॉक में रात करीब नौ बजे हुई गोलीबारी का जवाब दिया।

सिएटल के पुलिस प्रमुख एड्रियन डियाज ने घटनास्थल पर कहा कि गोलाबारी पार्किंग क्षेत्र में हुई, जिसे पहले किंग डोनटस कहा जाता था।

डियाज ने कहा कि पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और तीन की स्थिर है। चार घायलों को सिएटल में हार्बरव्यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया और पांचवें का उपचार घटनास्थल पर ही किया गया।

डियाज ने कहा, “हमें पता चला है कि वहां दर्जनों गोलियां चलाई गईं।”

उन्होंने कहा कि पुलिस को गोलीबारी की मंशा पता नहीं चल पाई है। (एपी)


अन्य पोस्ट