अंतरराष्ट्रीय

अफ़्रीकी देश नीजेर में सैनिकों ने किया तख्तापलट, राष्ट्रपति हिरासत में और बॉर्डर भी सील
27-Jul-2023 8:54 AM
अफ़्रीकी देश नीजेर में सैनिकों ने किया तख्तापलट, राष्ट्रपति हिरासत में और बॉर्डर भी सील

पश्चिमी अफ़्रीकी देश नीजेर में सैनिकों ने नेशनल टीवी पर तख्तापलट की घोषणा की है.

सैनिकों ने कहा है कि देश के संविधान को भंग कर दिया गया है, सभी सरकारी संस्थान और देश की सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया है.

नीजेर के राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ूम को सैनिकों ने हिरासत में ले लिया है.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका का बज़ूम को समर्थन अटूट है.

वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने भी राष्ट्रपति बज़ूम से बात कर के उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही है.

राष्ट्रपति बज़ूम पश्चिमी अफ़्रीका में इस्लामी उग्रवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में पश्चिमी देशों के प्रमुख सहयोगी हैं.

टीवी पर घोषणा करते हुए कर्नल अमादू अब्दरामने नौ अन्य सैनिकों के साथ थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “हमने, रक्षा और सुरक्षाबलों ने उस शासन व्यवस्था को खत्म करने का फ़ैसला किया है, जिसे आप जानते हैं. ये सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब होने और बिगड़ती आर्थिक और सामाजिक प्रशासन का नतीजा है.”

उन्होंने कहा कि स्थिति स्थिर होने तक सीमा और हवाई सीमाएं बंद रहेंगे. वहीं अगले नोटिस तक रात दस बजे से सुबह पाँच बजे तक कर्फ़्यू जारी रहेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट