अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
सऊदी अरब सरकार ने बताया है कि सोमवार को मक्का में देश के दो लोगों को मौत की सज़ा दी गई है.
ये सज़ा भाई-बहन को दी गई है. दोनों को अपने मां-पिता और भाई-बहनों की हत्या मामले में दोषी पाया गया था.
अल-अरबिया की ख़बर के मुताबिक़, अब्दुल्ला अजीज़ बिन फाहेद बिन गज़ाया अल हरेथी और उनकी बहन ओहूद ने अपने मां और दो भाइयों के खाने में नींद की गोली मिला दी थी.
इसके बाद दोनों भाई-बहन ने अपनी मां और एक भाई को सोते हुए में ही गोली मार दी. अगले दिन दूसरे भाई को भी गोली मार दी गई.
सऊदी सरकार ने बताया है कि अपराध के बाद दोनों मिलकर शवों को एक जगह ले गए, फिर वहां अपने पिता को बुलाकर उन्हें भी गोली मारी.
सऊदी ने बताया कि इन भाई-बहन ने पूरे घर को आग लगा दी ताकि ये कहा जा सके कि गैस लीक के कारण आग लगी और ये सब लोग मारे गए.
सऊदी सरकार ने कहा है कि सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और ऐसे अपराध करने वालों को सज़ा ज़रूर मिलेगी. (bbc.com/hindi)