अंतरराष्ट्रीय

रूस के क़ब्ज़े वाले क्राइमिया में एक हथियार डिपो पर ड्रोन से हमला हुआ है.
रूस के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हमले के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले नागरिकों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है.
यूक्रेन की सेना ने इस हमले की पुष्टि किए बग़ैर गोदामों और तेल डिपो में विस्फ़ोट का एक वीडियो पोस्ट किया है.
वहीं रूस के नियंत्रण वाले क्राइमिया के गवर्नर सर्गेई अक्स्योनोव ने कहा है कि इस हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ है, हालांकि उन्होंने इसके कोई सबूत नहीं पेश किए.
बीबीसी इस हमले के दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर सकी है.
सर्गेई अक्स्योनोव ने अपने टेलीग्राम पोस्ट में यह भी जानकारी दी कि "शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अब तक जान माल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है."
अक्स्योनोव ने बताया कि विस्फ़ोट के बाद केर्च ब्रिज़ पर रेल सेवा निलंबित कर दी गई है. बड़ी संख्या में लोगों को वहां से बाहर निकालने के दौरान इलाके में यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई है.
रूसी अधिकारियों ने इससे पहले शनिवार को केर्च ब्रिज़ पर यातायात रोक दी थी लेकिन बाद में इसे कारों के आवागमन के लिए खोल दिया गया. हमला जहां हुआ है वो जगह इस पुल से क़रीब 160 किलोमीटर दूर है.
इस पुल को क्राइमिया पुल के नाम से भी जाना जाता है. 2014 में रूस ने क्राइमिया पर क़ब्ज़ा किया था. उसके बाद क्राइमिया तक अपनी पहुंच आसान बनाने के लिए इस पुल का निर्माण कराया गया था जिसे 2018 में यातायात के लिए खोला गया था.
यह पुल तब से क्राइमिया पर रूसी क़ब्ज़े का प्रतीक बन गया है और दक्षिण यूक्रेन में रूसी सेनाओं के लिए आपूर्ति पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है. (bbc.com/hindi)