अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
पोलैंड ने एक बार फिर से कथित रूसी जासूसी नेटवर्क के एक सदस्य को हिरासत में लिया है.
पोलैंड के गृह मंत्री मारियुस कैमिंस्की ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है.
पोलैंड की सुरक्षा एजेंसी एबीडब्लू ने अभी तक जाँच के दौरान 15 लोगों को हिरासत में लिया है.
कैमिंस्की ने ट्विटर पर बताया, "पकड़े गए रूसी संदिग्ध ने सैन्य अड्डों और बंदरगाहों की निगरानी की थी."
ट्विटर पर ही पोलैंड के न्याय मंत्री ने बताया कि पकड़ा गया संदिग्ध यूक्रेन का नागरिक है और आने वाले समय में कई और गिरफ़्तारियां हो सकती हैं.
बीते महीने ही एबीडब्लू के अधिकारियों ने एक रूसी नागरिक को दक्षिणी पोलैंड से गिरफ़्तार किया था. ये शख्स प्रोफ़ेशनल आइस हॉकी खिलाड़ी हैं और पोलैंड की प्रीमियर लीग़ में खेल चुके हैं.
इन संदिग्धों पर रूस की ख़ुफ़िया एजेंसियों के आदेश पर कई नुक़सान पहुँचाने वाली गतिविधियों की तैयारियां कर रहे थे. (bbc.com/hindi)