अंतरराष्ट्रीय

BBC
नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भागकर भारत आईं पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से मुलाक़ात के लिए पाकिस्तान ने काउंसलर एक्सेस मांगा है.
इस्लामाबाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता शुमायला ख़ान को ये जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मिली है.
सीमा ग़ुलाम हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते अवैध तरीक़े से अपने चार बच्चों के साथ भारत पहुंच गईं थीं.
भारत में पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया था. शुक्रवार को सीमा और उनके पति सचिन मीणा को ज़मानत मिल गई.
दुबई में रहने वाले सीमा के पाकिस्तानी पति ग़ुलाम हैदर ने पाकिस्तान की सरकार से अपनी बीवी और बच्चों को वापस लाने की अपील की है.
इसी बीच सीमा ने भारत में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वो सचिन के साथ ही रहना चाहती हैं.
पहले से शादीशुदा सीमा के चार बच्चे हैं जिन्हें साथ लेकर वो भारत पहुंची हैं. (bbc.com/hindi)