अंतरराष्ट्रीय

थ्रेड्स: एलन मस्क ने मार्क ज़करबर्ग पर लगाए ये दो इल्ज़ाम और दी धमकी
07-Jul-2023 8:54 AM
थ्रेड्स: एलन मस्क ने मार्क ज़करबर्ग पर लगाए ये दो इल्ज़ाम और दी धमकी

एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने मार्क ज़करबर्ग की कंपनी मेटा पर क़ानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है.

ये धमकी ऐसे वक़्त में आई है, जब मेटा ने एक दिन पहले ही ट्विटर जैसे एक नई प्लेटफॉर्म थ्रेड्स की शुरुआत की है.

थ्रेड्स नाम के इस नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐप को शुरू करने के कुछ ही घंटों के अंदर करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है. ये संख्या तेज़ी से बढ़ रही है.

अब एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा है- प्रतियोगिता सही है लेकिन धोखाधड़ी ग़लत.

एलन मस्क के वकील एलेक्स स्पिरो ने मार्क ज़करबर्ग को एक ख़त भी लिखा है और थ्रेड के मसले पर अपनी आपत्ति दर्ज की है.

इस ख़त में आरोप लगाया है कि मेटा कंपनी ने ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को नौकरी पर रखा और ये वो लोग हैं, जिन्हें ट्विटर के सीक्रेट और अहम जानकारियां मालूम थीं.

कुछ वक़्त पहले एलन मस्क ने ट्विटर के हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.

एलन मस्क के वकील ने अपने ख़त में लिखा- ट्विटर ये मांग करता है कि मेटा ट्विटर से जुड़े सीक्रेट और बेहद ख़ुफ़िया जानकारियों का इस्तेमाल करना फ़ौरन बंद करे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस ख़त की पुष्टि की है.

मेटा प्रवक्ता एंडी स्टोन ने बताया कि थ्रेड्स की इंजीनियरिंग टीम में कोई भी ट्वविटर का पूर्व कर्मचारी नहीं है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट