अंतरराष्ट्रीय

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत
06-Jul-2023 11:04 AM
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत

नॉर्थ मिर्टल बीच (अमेरिका), 6 जुलाई। अमेरिका में दक्षिण कैरोलिना के नॉर्थ मिर्टल बीच शहर में सप्ताहांत में एकल इंजन वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि विमान रविवार को हादसे का शिकार हुआ था और इसका मलबा नॉर्थ मिर्टल बीच में गोल्फ कोर्स के पास से मिला है।

‘द नॉर्थ मिर्टल बीच सन न्यूज़’ की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि इसमें सवार सभी चार यात्रियों और पायलट की मौत हो गई है।

एपी नोमान वैभव वैभव 0607 0112 नॉर्थमिर्टलबीच (एपी)


अन्य पोस्ट