अंतरराष्ट्रीय

फिलाडेल्फिया गोलीकांड में चार लोगों की जान गई
05-Jul-2023 12:59 PM
फिलाडेल्फिया गोलीकांड में चार लोगों की जान गई

बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एक आदमी ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर की सड़कों पर राइफल से अंधाधुंध गोलियां चलाईं. अमेरिका में इस साल दो दर्जन से ज्यादा गोलीकांड हो चुके हैं.

  (dw.com) 

पुलिस का कहना है कि इस गोलीकांड में जान गंवाने वाले लोगों का हमलावर से कोई संबंध नहीं था. यह गोलीकांड शहर के दक्षिणी-पश्चमी इलाके किंगसेसिंग में हुआ. घटना के बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया लेकिन उसने गोलियां चलानी बंद नहीं की. आखिरकार एक गली में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस कमिश्नर डैनियल आउटलॉ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब तक हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये इंसान अपने घर से निकला और उसने लोगों को निशाना बनाना शुरु कर दिया.

हमलावर के पास एआर-टाइप राइफल, कईं मैगजीन, एक बंदूक और पुलिस स्कैनर भी था. शूटर की गोली से जान गंवाने वाले तीन लोगों की उम्र 20 से 59 के बीच है जबकि मरने वाले चौथा नागरिक 16 से 21 साल के बीच था जिसकी पहचान होना बाकी है. घायलों में दो लड़के हैं जिनकी उम्र 2 साल और 13 साल है. दोनों अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

क्या हुआ सोमवार शाम
शाम 8.30 बजे के करीब पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई कि किंगसेसिंग इलाके में गोलियां चलने की खबर है. पुलिस को कुछ जख्मी लोग मिले. पुलिस उन्हें संभाल ही रही थी कि और ज्यादा गोलियों की आवाज सुनाई दी. संदिग्ध शूटर एक 40 साल का व्यक्ति बताया गया है. एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिसने शायद शूटर पर गोलियां चलाईं लेकिन ये साफ नहीं है कि दोनों के बीच कोई संबंध है या नहीं. पुलिस कमिश्नर ने घटना का चित्र खींचते हुए कहा, हम इस इलाके में सूचना इकट्ठी करने की कोशिश कर रहे हैं, चश्मदीदों की पहचान की जा रही है. हम ये भी देख रहे हैं कि कैमरा कहां लगे हैं ताकि पता चल सके कि ये घटना क्यों हुई.

फिलाडेल्फिया की ये घटना साल 2023 में अमेरिका में हुई उन्तीसवीं हिंसक वारदात है जिसमें कई लोगों की जान गई.  असोसिएटेड प्रेस, यूएसए टुडे और नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के एक डाटाबेस के मुताबिक 2006 से अब तक अमेरिका में 550 मास किलिंग की घटनाएं हुई हैं.

एसबी/एनआर (रॉयटर्स)
 


अन्य पोस्ट