अंतरराष्ट्रीय

स्वीडन में क़ुरान जलाने की घटना: विरोध में पाकिस्तान ने किया ये एलान
05-Jul-2023 11:37 AM
स्वीडन में क़ुरान जलाने की घटना: विरोध में पाकिस्तान ने किया ये एलान

ईद के मौक़े पर स्वीडन में क़ुरान जलाने की घटना की इस्लामिक देशों ने आलोचना की थी.

इसी क्रम में अब पाकिस्तान में उस घटना के विरोध में अहम एलान किया है.

पाकिस्तान सात जुलाई को पवित्र क़ुरान दिवस मनाएगा.

डॉन न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक़, संसद में छह जुलाई को इस बारे में संयुक्त सत्र बुलाया गया है ताकि इस घटना की उच्चतम स्तर पर निंदा की जा सके. इस घटना को लेकर संसद में एक निंदा प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा.

ये फ़ैसला कैबिनेट की बैठक के बाद लिया गया है. इस बैठक में पीएम शहबाज़ शरीफ़ भी मौजूद थे.

बैठक में ये भी तय किया गया है कि क़ुरान जलाए जाने के मुद्दे पर शुक्रवार को पूरे मुल्क में प्रदर्शन किए जाएंगे.

पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने सभी राजनीतिक दलों समेत नागरिकों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर एकता का संदेश देने की अपील की है.

शरीफ़ ने अपनी पार्टी मुस्लिम लीग-नवाज़ को ये निर्देश दिए हैं कि शुक्रवार को देश में इससे संबंधित रैलियां की जाएं.

स्वीडन में क़ुरान जलाए जाने की सऊदी अरब, ईरान समेत मुस्लिम देशों के संगठन आईओसी ने निंदा की थी.

सऊदी अरब स्थित इस संगठन ने अपने सदस्य राष्ट्रों से कहा है कि वो उन देशों को रोकने के लिए ‘एकजुट होकर और सामूहिक रूप से ऐसे तरीक़े’ अपनाए जो इस्लाम की पवित्र किताब को जला रहे हैं.

ओआईसी के महासचिव हुसैन इब्राहिम ताहा ने कहा है कि क़ुरान को जलाना ‘सिर्फ़ एक सामान्य इस्लामोफ़ोबिया की घटना नहीं है’ और दुनियाभर के देशों से अपील की है कि वो अंतरराष्ट्रीय क़ानून का पालन करें जो ‘साफ़-साफ़ कहता है कि धार्मिक नफ़रत की कोई भी वकालत पूरी तरह प्रतिबंधित है.’ (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट