अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारत के वाणिज्यिक दूतावास पर कथित खालिस्तान समर्थकों के हमला करने की ख़बर है.
इस हमले की अमेरिका ने कड़ी निंदा की है.
एक स्थानीय चैनल दिया टीवी के साझा किए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग दूतावास को आग लगा रहे हैं. दिया टीवी ने लिखा है कि ये वीडियो खालिस्तान समर्थकों ने रिलीज़ किया है.
इस वीडियो में खालिस्तान समर्थन के हैशटैग इस्तेमाल हुए हैं. बीबीसी स्वतंत्र तौर पर इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सका है.
ये घटना रात डेढ़ से ढाई बजे की है. हालांकि अग्निश्मन विभाग की ओर से आग को जल्दी बुझा दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस घटना से ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है और किसी स्टाफ को चोट नहीं लगी है.
इस घटना के बाद अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ''भारत के वाणिज्यिक दूतावास पर हुए हमले की अमेरिका कड़ी निंदा करता है.विदेश के डिप्लोमैट्स के साथ तोड़फोड़ और हिंसा अमेरिका में अपराध है.''
इससे पहले मार्च में भी इसी वाणिज्यिक दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों के एक संगठन ने हमला किया था. इस हमले की भारत सरकार ने कड़ी निंदा की थी और ये मांग की थी कि जो लोग इसके लिए ज़िम्मेदार हैं, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.
ये घटना लंदन के उस वाकये के बाद हुई थी, जब भारतीय हाई कमिशन के बाहर लगे तिरंगे को खालिस्तान समर्थकों के एक झुंड ने उतार दिया था. (bbc.com/hindi)