अंतरराष्ट्रीय
दुनिया के सबसे पुराने अखबारों में से एक ने बंद किया अपना प्रिंट संस्करण
30-Jun-2023 8:14 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुनिया के सबसे पुराने अखबारों में से एक ने रोज़ाना प्रकाशित होने वाले अपने प्रिंट एडिशन को बंद करने का फ़ैसला किया है.
इस अख़बार का इतिहास 300 साल से भी ज़्यादा पुराना है.
वियना से निकलने वाले अख़बार 'वीनर जैतुंग' ने आज अपना आखिरी प्रिंट ए़डिशन प्रकाशित किया. अख़बार अपने ऑनलाइन ऑपरेशन का काम जारी रखेगा.
हालांकि अब महीने में एक बार इसका प्रिंट एडिशन जारी किया जाएगा. ऑस्ट्रिया की सरकार के पास इस अख़बार की मिल्कियत है लेकिन संपादकीय रूप से ये एक स्वतंत्र मीडिया संस्थान है.
ऑस्ट्रिया में हाल ही में कंपनियों के लिए अख़बारों के प्रिंट संस्करणों को विशिष्ट सेवाओं के बदले किए जाने वाले भुगतान की अनिवार्यता ख़त्म कर दी गई है.
इस फ़ैसले के बाद 'वीनर जैतुंग' के राजस्व में तेज़ गिरावट देखी गई. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे