अंतरराष्ट्रीय

ग्रीस में प्रवासियों से भरी बोट पलटी 78 की मौत, कई लोग अब भी लापता
14-Jun-2023 9:29 PM
ग्रीस में प्रवासियों से भरी बोट पलटी 78 की मौत, कई लोग अब भी लापता

ग्रीस के दक्षिणी तट पर प्रवासियों से भरी एक बोट पलटने से 78 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग अब भी लापता हैं.

अधिकारियों के मुताबिक़ बोट में कम से कम चार सौ लोग सवार थे.

अब तक सौ से ज़्यादा लोगों को बचा लिया गया है और बाक़ी की तलाश जारी है. तेज समुद्री हवाओं के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं.

ग्रीक कोस्ट गार्ड ने बताया कि इस यात्रियों से खचाखच भरी इस बोट को एक सर्विलांस विमान ने मंगलवार को देखा था लेकिन तब इसमें सवार यात्रियों ने मदद लेने से इनकार कर दिया था.

ये बोट लीबिया से इटली की ओर जा रही थी. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट