अंतरराष्ट्रीय

न्यू मैक्सिको में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, छह अन्य घायल
16-May-2023 1:46 PM
न्यू मैक्सिको में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, छह अन्य घायल

फार्मिंगटन (अमेरिका), 16 मई उत्तर-पश्चिमी न्यू मैक्सिको के एक समुदाय में कम से कम तीन बंदूकों से लैस 18 वर्षीय किशोर ने वाहनों तथा मकानों पर सोमवार को अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो पुलिस अधिकारियों सहित छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी पूर्वाह्न करीब 11 बजे फोर कॉर्नर के पास हुई।

फार्मिंग्टन के पुलिस प्रमुख स्टीव हेब्बे ने सोमवार रात जारी एक वीडियो में कहा कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर अधिकारी कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंचे और हमलावर को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि हमलावर के पास कम से कम तीन हथियार थे, जिसमें ‘‘एआर-स्टाइल राइफल’’ भी शामिल है।

हमलावर और हताहत हुए लोगों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।

जांचकर्ता हमले के पीछे का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हमलावर के परिवार वालों से भी पूछताछ जारी है।

गवर्नर मिशेल लुजन ग्रिशाम ने एक बयान में कहा कि वह हताहत हुए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि घटना ‘‘ एक और बार इस बात को रेखांकित करती है कि कैसे बंदूकी हिंसा हमारे राज्य और हमारे देश में हर दिन जिंदगियां बर्बाद कर रही है।’’

मेयर नैट डकेट ने एक बयान में कहा कि गोलीबारी की घटना से ‘‘ हमें बेहद पीड़ा पहुंची है...’’


अन्य पोस्ट