अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने कहा है कि रूस यूक्रेन पर हमले के लिए ईरान से और अधिक ड्रोन खरीदने जा रहा है. इससे पहले वो ईरान से खरीदे गए 400 ड्रोन्स का इस्तेमाल कर चुका है.
बाइडन सरकार ने पिछले साल सेटेलाइट इमेज और ख़ुफ़िया जानकारी प्रकाशित की थी. इसके मुताबिक़ ईरान ने रूस को हमला करने वाले सैकड़ों ड्रोन बेचे थे.
पिछले कई महीनों से अमेरिकी अधिकारी ये भी कहते रहे हैं कि ईरान रूस को सैकड़ों मिसाइलें बेचने पर विचार कर रहा है. हालांकि अमेरिका को इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं.
व्हाइट हाउस की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के चेयरमैन जॉन किर्बी ने कहा,''ईरान रूस को लगातार एकतरफ़ा हमला करने वाला यूएवी दे रहा है.
''ये सप्लाई पिछले साल अगस्त से ही जारी है. ईरान ने रूस को 400 शाहेद यूएवी दिए हैं.''
उन्होंने कहा,''रूस ने इन सभी ड्रोन्स का इस्तेमाल कर लिया है. इनका इस्तेमाल यूक्रेन की अहम इमारतों, पुलों और सड़कों जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमले के लिए हुआ है.'' (bbc.com/hindi)