अंतरराष्ट्रीय

ट्विटर को मिलेगी महिला सीईओ, एलन मस्क ने किया एलान
12-May-2023 11:36 AM
ट्विटर को मिलेगी महिला सीईओ, एलन मस्क ने किया एलान

 

एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर को जल्द ही नया सीईओ मिलेगा. उन्होंने कहा है कि ट्विटर का नेतृत्व करने वाला सीईओ उन्हें मिल गया है. मस्क ने ट्विटर पर इसका एलान किया है.

पिछले साल उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में ख़रीदा था. मस्क ने ट्विटर के नए सीईओ के नाम का एलान तो नहीं किया, लेकिन कहा कि वह छह हफ्ते में काम शुरू कर देंगी.

इसके बाद मस्क एग्जीक्यूटिव चैयरमैन और चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर का पद संभालेंगे.उनका काम प्रोडक्ट को देखना होगा.

मस्क पर ट्विटर का नेतृत्व करने के लिए नया सीईओ नियुक्त करने का दबाव था ताकि वह अपने दूसरे बिज़नेस पर ध्यान दे सकें.

पिछले साल ट्विटर यूज़र्स ने एक ऑनलाइन पोल में उन्हें सीईओ का पद छोड़ने को कहा था. इसके बाद उन्होंने कहा था,'' ट्विटर को ज़िंदा रखने वाली नौकरी कोई नहीं चाहता.''

हालांकि मस्क ने कहा था कि वो जल्द ही ट्विटर की बागडोर किसी को सौंपेंगे. उस समय ये पता नहीं था कि वो ये काम कब करेंगे. मस्क के इस एलान के बाद उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों के दाम बढ़ गए.

शेयरहोल्डरों ने मस्क पर ये आरोप लगाए थे कि ट्विटर के अधिग्रहण के बाद वो टेस्ला पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे इस कार कंपनी की ब्रांड वैल्यू घट रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट