अंतरराष्ट्रीय
ग़ज़ा में इसराइली हमले में 'इस्लामिक जिहाद' के तीन कमांडर मारे गए
09-May-2023 12:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइल, 9 मई । इसराइल के युद्धक विमानों ने एक बार फिर से गज़ा पट्टी पर बमबारी की है.
इसराइली सेना ने इस्लामिक जिहाद संगठन के नेताओं को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन शील्ड एंड एरो की शुरुआत की.
सेना के मुताबिक उन्होंने तीन इस्लामिक जिहाद कमांडर को मार दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भी इस हमले में तीनों नेता मारे गए हैं.
फ़लस्तीन अधिकारियों ने भी तीन वरिष्ठ कमांडरों के मारे जाने की पुष्टि की है.
इसराइली सेना ने इनकी पहचान खलील बहतीनी, जाहेद अहनम और वेस्ट बैंक में तारेक एज़्ज़दीन के रूप में पहचान की है.
एएफ़पी के पत्रकारों के अनुसार, हवाई हमले, स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे के बाद शुरू हुए. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे