अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका: टेक्सस के एक मॉल में अंधाधुंध फायरिंग, 9 लोगों की मौत, कई घायल
07-May-2023 9:15 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका में टेक्सस के एक मॉल में एक बंदूकधारी ने खरीदारी कर रहे नौ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. चश्मदीदों का कहना है कि बंदूकधारी अंधाधुंध लोगों पर फायरिंग कर रहा था.
सुरक्षाकर्मियों ने एलन शहर में स्थित इस मॉल से सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला है.
पुलिस का कहना है कि उन्होंने बंदूकधारी को गोली मार दी है. पुलिस का मानना है कि यह काम बंदूकधारी ने अकेले ही किया है.
पीड़ितों में कुछ बच्चे भी बताए जा रहे हैं. कम से कम सात लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें से तीन की हालत गंभीर है.
गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार अमेरिका में इस साल कम से कम 198 शूटिंग की वारदातें हुई हैं जिसमें चार या उससे अधिक लोगों की मौत या घायल हुए हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे