अंतरराष्ट्रीय

एक अमेरिकी अदालत ने रेप के एक मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की गवाही का वीडियो जारी किया है.
48 मिनट के इस वीडियो में 76 वर्षीय ट्रंप गलती से रेप का आरोप लगाने वाली ई ज्यां कैरल की तस्वीर को अपनी पूर्व पत्नी मार्ला मेपल्स समझते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो में ट्रंप कैरल के रेप के आरोपों को नकारते दिख रहे हैं. वो कह रहे हैं के ये मेरा टेप नहीं है.
गुरुवार को कैरल और ट्रंप के वकीलों ने इस मामले पर एक दूसरे से बहस की. ट्रंप इस मुकदमे के दौरान अदालत में मौजूद नहीं थे.
उनके वकीलों ने इस दौरान किसी गवाह को भी नहीं बुलाया था. जज के आदेशों के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले साल अक्टूबर में कैमरे पर शपथ लेकर गवाही दी थी.
कैरल ने आरोप लगाया था कि ट्रंप ने 1990 के दशक के मध्य में न्यूयॉर्क सिटी के एक डिपार्टमेंट स्टोर में उनका रेप किया था. ये वीडियो गुरुवार को जजों को दिखाया गया.
एक मीडिया संगठन की ओर से याचिका दायर किए जाने के बाद इसे पहली बार शुक्रवार को सार्वजनिक तौर पर जारी किया गया.
गवाही के दौरान ट्रंप को एक हॉलीवुड टेप दिखाया गया, जिसे 'वॉशिंगटन पोस्ट' ने 2016 में उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान प्रकाशित किया था.
इस टेप में ट्रंप थोड़ी असुविधाजनक स्थिति में बैठे दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि जब ''आप स्टार होते हैं'' तो आप औरतों के साथ कुछ भी कर सकते हैं. इस वीडियो में ट्रंप ने कैरल के आरोपों को हास्यास्पद और बेहूदा बताया है. (bbc.com/hindi)