अंतरराष्ट्रीय
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी आज, समारोह की तैयारियां जोरों पर
06-May-2023 8:31 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ब्रिटेन में किंग चार्ल्स तृतीय की आज ताजपोशी होने वाली है. ब्रिटेन में पिछले 70 साल में ये पहला राज्याभिषेक होगा.
समारोह की तैयारियां आख़िरी दौर में हैं. किंग चार्ल्स और क्वीन कंसॉर्ट वेस्टमिंस्टर एबे तक अपनी शाही यात्रा की तैयारी कर रहे हैं.
बारिश होने के आसार के बावजूद शाही यात्रा के रास्ते पर बड़ी तादाद में लोग जुटने लगे हैं.
इसे देखते हुए सेंट्रल लंदन में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे. लगभग 100 देशों के शासन प्रमुख इस समारोह में शामिल होंगे.
हालांकि राजतंत्र का विरोध करने वालों ने इस दौरान प्रदर्शन करने की अपील भी की है.
राज्याभिषेक समारोह लगभग दो घंटे तक चलेगा और इसमें 2300 मेहमान मौजूद रहेंगे. इनमें ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी शामिल हैं जो शुक्रवार को अमेरिका से यहां पहुंचे.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे